*मंगलसूत्र लूट के भागने वाले चार आरोपीगण को देवरबीजा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
देवरबीजा:- पुलिस चौंकी देवरबीजा में एक लूट की मामला सामने आया है। चौंकि देवरबीजा से 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बीजा में लक्ष्मी वर्मा उम्र 35 वर्ष हमेशा की तरह गांव में किराना दुकान चला रही थी। वही दिनाँक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार रात्रि 08 बजे अचानक एक आरोपी ज्ञानू साहू उम्र 21वर्ष और पवन साहू उम्र 24 वर्ष पिता संतोष साहू ग्राम सिलतरा रायपुर निवासी ने गुटखा लेने के लिए लक्ष्मी वर्मा की दुकान गए उसी दरमियान आरोपी 200 रूपये के नोट देने के पश्चात आरोपी ज्ञानू साहू ने महिला के गले से मंगलसूत्र लगभग 70 हजार करीब की लूट कर भाग रहे थे। उसी पश्चात पीड़ित महिला ने सोर मचाया की ग्रामीणों ने आरोपी ज्ञानू साहू को धरदबोचा। उसके बाद ग्रामीण ने तत्काल पुलिस चौंकि देवरबीजा को सूचना दिया। वही लूट की सूचना मिलते ही चौंकि प्रभारी सहित स्टॉप पुलिस ग्राम बीजा पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। वही आरोपी से पूछताछ के बाद बाकी के अन्य तीन आरोपी को पकड़ा गया। जिसमें आरोपीगण ज्ञानू साहू, पवन साहू, भीसंभर पिता पोटलु ग्राम बाबा सिंघौरी पुलिस चौंकि देवरबीजा, केशव चौहान पिता सनत चौहान उम्र 39 देवरबीजा सहित हार लोग प्लान बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
इस संबंध में चौंकि प्रभारी देवरबीजा डीएल सोना ने बताया कि ग्राम बीजा से लक्ष्मी वर्मा दुकान चला रही थी अचानक एक आरोपी गुटखा लेने आये और महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर भाग रहे थे। आरोपी से पूछताछ कर अन्य तीन आरोपी पकड़े। जिसके बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया।