*लू-तापघात से व्यापक तैयारी/बचाव के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 04 में कंट्रोल रूम स्थापित*
*(कर्मचारी नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे रहकर करेंगे काम)*
बेमेतरा:- छ. ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय, के आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य में लू-तापघात से आवश्यक तैयारी एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज लू-तापघात से व्यापक तैयारी/बचाव हेतु जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट भवन स्थित कक्ष क्रमांक 04 में नियंत्रण कक्ष 31 मई 2024 तक 24 घंटे क्रियाशील रहने आदेशित किया हैं। कक्ष क्रमांक 04 में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नबर 07824-222103 पर आपात स्थिति की सूचना दी सकती है। उक्त नियंत्रण कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों कों पालीवार प्रातः 6 से दोपहर 10 बजे तक, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक एवं रात 10 से प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी करेंगे।
कर्मचारी निर्धारित तिथि एवं समय पर नियंत्रण कक्ष मे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष में रहकर ड्यूटी के दौरान तू-तापघात नियंत्रण पजी सधारित करेंगे। आपदा की स्थिति आने पर लू-तापघात नियंत्रण कक्ष में सूचित करने वाले व्यक्ति के नाम पता एवं आपदा का विवरण दिनांक सहित पजी में उल्लेख करेंगे। संबंधित आपदा पीडित स्थल व व्यक्ति के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को तत्काल सूचित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।