विविध

*खम्हरिया एम में छत्तीसगढ़ स्तरीय दो दिवसीय लोक कला महोत्सव का समापन*

बेरला/कोदवा:- जनपद पंचायत बेरला के निकतवर्तीय ग्राम पंचायत खम्हरिया एम में माँ शीतला की असीम कृपा से नव युवक मंडल समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय दो दिवसीय लोक कला महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसमे ग्रामवासियों की एकता संगठन से दो दिवसीय लोककला महोत्सव 11 एवं 12 फरवरी को रखा गया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित दिनांक 11 फरवरी 2023 को ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानंद जी (सपाद लक्षेश्वर धाम सल्धा), मुख्य अतिथि बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, अध्यक्षता अमरीका बाई(लीलाराम) जनपद पंचायत सदस्य बेरला, विशिष्ट अतिथि प्रीतम सिंह चंदेल सदस्य जनपद पंचायत बेरला, दिलहरण साहू सरपंच खम्हरिया एम, सुखचंद उपसरपंच, धनसिंग साहू अध्यक्ष नवधा समिति की स्वागत के साथ कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हुए 1. मनमोहना बाल गोपाल कृष्ण राउत नाचा परिवार लावातरा मानपुर, 2. ओम नवरत्न जस झांकी परिवार ककरेल राजनांदगांव, 3. श्रद्धा सुमन महाभारत पंडवानी ग्राम कौशलपुर बलौदाबाजार, 4. शिवगौरी रामधुनी परिवार मिर्चे सिल्हाटी मानपुर मोहला, 5. जय माँ सिद्धि बघवा जस झांकी परिवार गोड़मर्रा परपोड़ी, 6. चंपा बसंत लोक संस्कृति नाच पार्टी भकुर्रा राजनांदगांव की प्रस्तुति हुई।

*समापन समारोह 12 फरवरी को सम्पन्न*

समापन समारोह के 12 फरवरी के दिन मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा, अध्यक्षता टी.आर. साहू सदस्य जि.पं. बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि योगेश तिवारी किसान नेता नेवनारा, अमरीका बाई(लीलाराम) जनपद पंचायत सदस्य बेरला, बहलराम साहू पार्षद हाथखोज भिलाई, दिलहरण साहू सरपंच खम्हरिया एम की स्वागत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम 1.मारादेव मारिया जस झांकी परिवार पचपेड़ी धमतरी, 2. अमर ज्योति लोक संस्कृति छ.ग. नाच पार्टी कुल्हारदोह मोहला, 3. पुरखा के धरोहर भुनेश्वर जस फाग जस मंडली रेंगाकठेरा, 4. जय माँ शारदा जस झांकी परिवार माटेकरा धर्मनगरी डोंगरगढ़, 5. श्री हरि मानस परिवार उरला रायपुर, 6. ज्योति विद्या जस झांकी परिवार फिंगेश्वरी धुरा गरियाबंद की प्रस्तुति हुआ। जिसके विशेष सहयोग नारद सिंह राजपूत(हनुमंत राईस मिल खम्हरिया एम), अध्यक्ष गणराज साहू, उपाध्यक्ष सुदामा यादव, कोषाध्यक्ष कमलेश साहू, हिरउ राम साहू, सह सचिव सुग्रीव साहू, संरक्षक स्वरूपानंद साहू, सियाराम साहू विनोद सिन्हा, संचालक पिंटू साहू, डॉक्टर परमेश्वर पटेल, उद्घोषक परमानन्द निषाद इसके साथ ही रात्रि करीब 2 बजे तक इस कार्यक्रम की लुफ्त उठाते हुए ग्रामीणों की अधिक संख्या में उपस्थिति के साथ समापन हुए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button