विविध

*सपाद लक्षेश्वर धाम में योग कार्यशाला आज, किसान नेता योगेश तिवारी करेंगे शिरकत*

बेमेतरा:- रायपुर विप्र महाविद्यालय द्वारा सपाद लक्षेश्वर धाम आश्रम सलधा, बेमेतरा में योग एवं मानसिक स्वास्थ्य पर 4 फरवरी को कार्यशाला रखी गई है। मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज प्रमुख सलधा आश्रम,  ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष, योग आयोग छत्तीसगढ़  एवं  योगेश तिवारी किसान नेता बेमेतरा की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि बेमेतरा के पास सवा लाख शिवलिंग बन रहे। सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत ग्रामीणों का शैक्षणिक स्तर एवं अन्य सामाजिक, आर्थिक समस्याओं पर पाठ्योत्तर सर्वे किया जाएगा। इसी के साथ विप्र महाविद्यालय द्वारा सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत ग्रामीणों को योग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के उपाय कार्यशाला के माध्यम से बताया जाएगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button