विविध

*विष्णुदेव साय सरकार मोदी की गारंटी को पूरा कर सवाॆगीण विकास की ओर अग्रसर – राकेश पाण्डेय.* 

देवकर — भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय ने विष्णु सरकार को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से चुनावी घोषणा पत्र में किया गया वायदा को महज कम समय में पूरा कर किसानों का महिलाओं का सम्मान कर ये बता दिया कि मोदी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी है, किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को उनके खाते में सीधे एक हजार रूपये हस्तांतरण कर महिलाओं से किया गया वायदा पूरा किया गया,और किसानों के खाते में अंतर की राशि प्रति क्विंटल 917रु 13हजार करोड़ से अधिक राशि किसानों के खाते में डाल कर अपनी तीसरी बड़ी वायदा पूरा कर छत्तीसगढ़ के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है राकेश पाण्डेय ने आगे कहा कि जिस तरह से कांग्रेस किसानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर किस्त किस्त में राशि देकर किसानों को भ्रमित किया लेकिन भाजपा की विष्णुदेव सरकार द्वारा एक मुश्त राशि देकर अपनी वायदा को पूरा किया गया। भाजपा सरकार के द्वारा अपनी की हुई वायदा को पूरा करते छत्तीसगढ़ में सवाॆगीण विकास की ओर अग्रसर हो गया है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button