*एबीवीपी बेमेतरा ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला*
बेमेतरा:- विगत दिनों रायपुर में छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं प्रदेश में बढ़ते लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है। जब जब छात्र हितों की बात आती है तब तब लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सक्रिय रूप में नजर आती है चाहे वह छात्र हीत की बात हो अथवा राष्ट्रीय हित की बात क्यों ना हो। इसी बीच विगत दिनों रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन होता है जिसमें अपने भाइयों को राखी बांधकर लौट रही दो सगी बहनों के साथ राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद में गैंग रेप जैसा घिनौना अपराध घटित हुआ, प्रदेश के केंद्र में युवक द्वारा चाकू से बहनों को डराया गया और उन्हें उठा ले गए। घटना के पश्चात क्षेत्र की जनता में भी काफी आक्रोश रहा उक्त विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार सक्रिय होती जा रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेमेतरा के कार्यकर्ताओं द्वारा भी मेन रोड पीजी कॉलेज के पास वर्तमान राज्य सरकार का पुतला फूंका गया।
छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक दुर्गेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। हर दूसरे दिन प्रदेश की बहन बेटियों के साथ इस तरह अनाचार की घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था के बदहाल स्थिति को परिलक्षित करता है। जिला संयोजक किशन साहू ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है ऐसे समय में आवश्यकता है कि सरकार ऐसी स्थिति में सुधार हेतु कानून व्यवस्था सुदृढ़ करे एवम् ऐसे कृत्य के अपराधियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करे। अभाविप के नगरमंत्री दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि आज अभाविप द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला केंद्रों में तथा विकासखंड स्तर पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। जिससे सोई हुई सरकार अपने नींद से जागे और प्रदेश की कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए काम करे। इस अवसर पर नगर सहमंत्री उर्वशी वर्मा, वाशुदेव साहू, खुशबू साहू, महाविद्यालय प्रमुख तेजेश्वर साहू, सोशल मीडिया प्रमुख रमेश सिन्हा, किशन पांडेय सहित भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।