विविध

*खेल एकजुट रहने के साथ संघर्ष करने की प्रेरणा देता है – योगेश तिवारी*

 

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता में आसपास जिलों की दर्जन भर कबड्डी टीमों ने भाग लिया है। इस दौरान किसान नेता ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है । उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की। कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान जितेंद्र साहू साहू, सदस्य जनपद पंचायत धमधा, तिलकराम साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मोहरेंगा, किशुनलाल साहू उपाध्यक्ष भाजपा मंडल बेरला, खुमानलाल साहू पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत बिरोदा, उदयलाल साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत बिरोदा, बोधिराम साहू आदि उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button