बेरला

*शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम कुसमी मे हुआ भव्य कवि सम्मेलन*

*बेरला* :- शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर बीते रविवार को को ग्राम कुसमी (बेरला) में भव्य कवि सम्मेलन का शानदार और सफल आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कवियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां शारदे की पूजा अर्चना उपस्थित सभी आयोजक बंधु और कविगण के द्वारा किया गया। मां सरस्वती की वंदना ग्राम भींभौरी से पधारे डॉ उत्तम देवांगन जी के द्वारा किया गया। उसके बाद प्रथम कवि के रूप में सुग्घर साहित्य समिति बेरला के अध्यक्ष ग्राम ढाबा से नारायण प्रसाद वर्मा चंदन जी द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया । उसके बाद ग्राम बेरला से पधारे सुरेश कुमार निर्मलकर जी ने अपनी कविताओं से लोगों का मन मोहा। उसके बाद चंडी से हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर राम ह्रदय वर्मा जी ने दर्शकों को खूब हंसाया । उसके बाद ग्राम ताकम से गीतकार मूलचंद साहू जी ने अपनी कविता और गीत प्रस्तुत की। ग्राम करामाल से नारी शक्ति के रूप में उपस्थित आदरणीया श्रीमती राधिका पटेल जी ने देश मे बेरोजगारी और भारत माता से जुड़ी बहुत ही शानदार रचना प्रस्तुत की जबकि ग्राम लेंजवारा से पधारे डॉ. श्री चुरामन साहू जी के द्वारा बहुत ही सुंदर रचना प्रस्तुत की गई। इसके बाद ग्राम खर्रा के वरिष्ठ हास्य व्यंग्य के कवि संतोष परगनिहा जी ने सब को गुदगुदाया। उसके बाद बेरला से पधारे वरिष्ठ गजलकार जगदीश सोनी जी ने अपने अंदाज में गजल और ओज की कविता पड़ी। उसके बाद बिरोदा के युवा गीतकार राजकुमार निषाद जी ने भगवान राम जीवन आदर्श पर बहुत ही सुंदर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की तत्पश्चात भींभौरी निवासीब उत्तम देवांगन जी ने बेहतरीन काव्य पाठ किया। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र साहू जी ने अपनी कविता और गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे आदरणीय राजेंद्र पाटकर जी ने अपनी सुंदर सुंदर कविताएं प्रस्तुत की जिसके बाद सभी कवि गणों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और साल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजक समिति के सभी सदस्यों को कवियों द्वारा श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में रात्रि 12 बजे के बाद शरद पूर्णिमा का प्रसाद खीर वितरण किया गया साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। ग्राम कुसमी के वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र साहू जी के संयोजन तथा राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षक आदरणीय डॉ. राजेंद्र पाटकर जी के शानदार संचालन में कवि सम्मेलन का यह तीसरा वर्ष रहा । कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कुसमी के सरपंच संतोष साहू जी, यशवंत मंडल जी, श्रीमति सरस्वती साहू कमल किशोर साहू जनपद सदस्य बेरला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंचगण एवं वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button