बेमेतराबेरला

*बेरला जनपद अध्यक्ष के गृहग्राम बारगाँव के मटिया मे वृक्ष युवा मित्र मंडल द्वारा मिनी गार्डन का ओपनिंग, बेमेतरा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष-शुभम वर्मा ने बताया मिनी गार्डन में रोपे जाएंगे 500 विभिन्न किश्म के पौधे*

*बेमेतरा/बेरला:-* विगत दिनों बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम-मटिया में वृक्ष प्रेमी संगठन युवा वृक्ष मित्र मंडल के द्वारा “मिनी गार्डन”के ओपनिंग किया गया।।जिसके अवसर सभी के द्वारा पर एक औषधीय युक्त नाग-चंपा का वृक्ष लगाया। जिसमें इस दौरान बेमेतरा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम वर्मा ने बताया गया कि इस मिनी गार्डन में लगभग 500 विभिन्न प्रकार के पौधें रोपे जाएँगे। वही उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति इस तरह के प्रेम और समर्पण के लिये “युवा वृक्ष मित्र मंडल” के साथियों का आभार व्यक्त किया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button