*बेमेतरा/बेरला:-* विगत दिनों बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम-मटिया में वृक्ष प्रेमी संगठन युवा वृक्ष मित्र मंडल के द्वारा “मिनी गार्डन”के ओपनिंग किया गया।।जिसके अवसर सभी के द्वारा पर एक औषधीय युक्त नाग-चंपा का वृक्ष लगाया। जिसमें इस दौरान बेमेतरा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम वर्मा ने बताया गया कि इस मिनी गार्डन में लगभग 500 विभिन्न प्रकार के पौधें रोपे जाएँगे। वही उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति इस तरह के प्रेम और समर्पण के लिये “युवा वृक्ष मित्र मंडल” के साथियों का आभार व्यक्त किया।
Related Articles
*मुख्य सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, बना परेशानी का सबब, हादसे का शिकार हो रहे लोग*
October 13, 2022
*■भिम्भौरी तहसील क्षेत्र के कवियों की मौजूदगी में ग्राम पिरदा में आयोजित हुआ भव्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम■*
October 2, 2022
Check Also
Close