विविध
*■देवकर एवेंजर्स की टीम द्वारा शहर में इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान■*
*●देवकर:-* इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत देवकर एवेंजर्स टीम के द्वारा शनिवार को शहर के समस्त स्कूलों एवं पंचायत निकाय के कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें सभी स्वच्छताकर्मियों द्वारा बस स्टैण्ड परिसर के समीप श्रमदान कर साफ-सफाई नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान टीम देवकर डायनामाइट के सभी मेम्बर एवं टीम कैप्टन के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी- आरसी.तिवारी, उपअभियंता- बिसनाथ ठाकुर, लेखपाल- गजाधर यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक- आबिद मोहम्मद कुरैशी, कम्प्यूटर ऑपरेटर- उमेन्द्र ध्रुवे, मिशन प्रेरक एसबीएम- आकाश आडिल सहित स्वच्छता कर्मचारी, इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत नगर के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं उनकी पूरी टीम व नगर पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।