विविध

*खम्हरिया एम गांव की नालियों का नहीं हो रही साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण विकास कार्य*

 

बेरला:- जनपद पंचायत बेरला के निकतवर्तीय ग्राम पंचायत खम्हरिया एम में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से गलियों में गंदगी पसरा है। एक तरफ नल जल योजना अंतर्गत गांव में हर घर नल लगा हुआ है। गांव के प्रत्येक घरों में दैनिक उपयोगिता के लिए पानी की उपयोग किया जाता है। वही घर में उपयोग करने वाले व्यर्थ पानी गली व सड़क में बह जाते है लेकिन वही पानी सड़क में कई दिनों तक जाम होने के कारण बदबू आने से वार्ड वासी परेशान हो रहे है। इसके साथ ही गन्दा पानी के जमाव होने के कारण सड़क में चलना समझ से परे है। वही ग्राम पंचायत खम्हरिया एम के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिनके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहे है। आपको बता दें कि बरसात के पानी यही सड़क में घुटने तक भर जाते है जिनके कारण से सड़क की पहचान नही पाती और गड्ढे में गिर जाते है। इससे ग्रामीणों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव कि नालियों की साफ सफाई नही होने पर ग्रामीणों में सवालिया खड़ा हो रहे है कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव से ग्रामीण विकास कार्य तरस रहे है। नियमित साफ-सफाई नही होने के कारण नालियों में गंदा पानी सडक पर बह रहा है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button