*जन्माष्टमी त्योहार लोगों में प्रेम और भक्ति की भावना को जागृत करता है : योगेश तिवारी*
*(सिंघौरी में आयोजित दही लूट कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी हुए शामिल)*
बेमेतरा:- जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम सिंघौरी मे यादव समाज की ओर से दही लूट, मटका फोड़ समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी का पावन पर्व भगवान कृष्ण की जीवन शिक्षाओं से सीखने का एक सुअवसर है। यह त्योहार लोगों के बीच प्रेम और भक्ति की भावना को जागृत करता है। भगवान श्रीकृष्ण ने अन्याय के विरुद्ध लड़कर धर्म और न्याय के मार्ग पर चलकर एक आदर्श समाज की स्थापना का मार्ग दिखाया है। श्री श्रीकृष्ण ने गीता के उपदेश के माध्यम से निष्काम कर्म का संदेश दिया। कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का उपदेश श्री कृष्ण के जीवन से सद्गुणों को अपने कृतित्व में समाहित करना है। जीवन में कई बार ऐसे अवसर आते हैं, जब हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन को स्मरण करना चाहिए।
*यादव समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में रहे उपस्थित*
आयोजन में सरपंच गौतरहीन बलदाऊ साहू, अशोक पूरी, सुशील पूरी, प्रकाश पूरी, चंदपूरी, राकेश पूरी, रूपेश पूरी, उपसरपंच सुरेश, देवीलाल यादव, हरी यादव, बाहल यादव, चुम्मन यादव, गौवकरण यादव, मिलऊ यादव, परदेसी यादव, रामाधार यादव, भीखम यादव, बहरू यादव, सालिक यादव, रामायण यादव, भागीरथी यादव, भागवत यादव, कृष्ण यादव, देशी यादव, विदेशी यादव, सरवन यादव, निलेश यादव, पप्पू यादव, लक्ष्मण यादव, श्रीराम यादव, होली यादव, युवराज, लता यादव, बाबू लाल यादव ,बल्लू साहू, गोरेलाल साहू, जगन्नाथ साहू, संजय यदु, गंगू साहू, नंदू साहू, डॉ. पटेल, पुनीत साहू, चोवा साहू, प्रेमलाल साहू, बेनी साहू, तोरण साहू, सीता साहू, हेमसिंह साहू, शोभा साहू, राजकुमार साहू, तेजू साहू, सुध्दू साहू, जनार्दन साहू, केशलाल साहू, राजेश साहू, डोमार पात्रे, मनहरण साहू, गोविंद साहू, अनुसूया साहू, रनिया साहू, धन्नू साहू, हेमंत साहू, सोभाऊ साहू, टेकराम,जागृत, मनहरन, पूनाराम, दुर्जन साहू, टेकुराम साहू, लाला राम साहू आदि उपस्थित रहे।