विविध

*■मौहाभाठा-देऊरगाँव मार्ग में पुल के ऊपर पानी होने पर आवागमन को मजबूर ग्रामीण, चेतावनी व बेरिकेडिंग के अभाव में हादसे को आमंत्रण दे रहे राहगीर■*

*देवकर:-* नगर से सात किलोमीटर दूर मौहाभाठा- अतरझोला मार्ग में स्थित पुराने पुल पर विगत दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण पानी बढ़ने से पुल के कुछ फीट ऊपर पानी का बहाव चल रहा है, वही पुराने पुल के निकट नया पुल करीब सालभर से निर्माणाधीन है किंतु अधूरा होने से आवागमन बन्द है। जिससे मौहाभाठा- देऊरगाँव क्षेत्र में सड़क मार्ग खासा प्रभावित नज़र आ रहा है। फिलहाल इसी स्थिति में क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणजन रोजाना इसी परिदृश्य में पुल पर पानी होने के बावजूद जान की बाजी लगाकर आवागमन को लालायित नज़र आ रहे है।जबकि इस मार्ग में पुल के ऊपर करीब तीन दिनों से पानी बह रहा है,इसके बावजूद साजा थाना द्वारा बेरिकेड्स या अवरोधक की व्यवस्था नही की गई है और न ही जलसंसाधन विभाग द्वारा कोई बाढ़ की स्थिति में खतरा को लेकर कोई सूचना या चेतावनी बोर्ड लगाई गयी है, जिससे जानकारी के अभाव में रोजाना लोग पुल पार कर हादसे को खुला दावत दे रहे है। इसी दरम्यान कल बुधवार को एक नौजवान राहगीर देऊरगाँव से मौहाभाठा जाने के लिए पुल पर पानी होने के बावजूद मोटरसाइकिल से पार करने के दौरान पानी की तेज धारा व पुल की खराब सड़क पर बैलेंस बिगड़ने फिसल गया जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर पार कराया। बताया जा रहा है कि इस सड़क मार्ग की बरसात में ऐसी स्थिति को देखकर समीप ही एक नया पुल करीब 1 साल से निर्माणाधीन दौर में है। जिसके पूरा न होने से ग्रामीणों को बरसात में काफी जद्दोजहद कर पुल पार करना पड़ता है। इस सम्बंध में प्रशासन को भी ध्यान देकर उचित व्यवस्था कराने की दरकार है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button