*पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग का बेमेतरा भ्रमण दौरान, रक्षित केन्द्र, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल का किया निरीक्षण एवं जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो, चुनाव सेल प्रभारी की चुनाव की तैयारियों की ली समीक्षा बैठक*
बेमेतरा:- जिला बेमेतरा में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय बी. एन. मीणा (भा.पु.से.) के द्वारा जिला बेमेतरा भ्रमण के दौरान रक्षित केन्द्र, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल का निरीक्षण किया एवं जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो, चुनाव सेल प्रभारी की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जहां उन्हे गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात उन्होने रक्षित केन्द्र बेमेतरा में स्टोर शाखा, शास्त्रागार, केंटीन का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया। साथ ही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल का निरीक्षण कर थाना में स्थापित महिला डेस्क और सियान डेस्क को सुचारू रूप से संचालित करने, निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस जवानो को हमेशा तनाव से दूर रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव संबंधी जानकारी की समीक्षा कर नाके बंदी पाईंट को सुदृण करने, चुनावी प्रक्रिया के दौरान कड़ी निगरानी रखने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का समय पर पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, लंबित वारंट व स्थायी वारंट की तामिली किये जाने जिले के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु आकस्मिक योजना के तहत चलित थाना लगाने के निर्देश दिये। बेमेतरा जिले के थाना/चौकी में पंजीबद्ध अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्ध मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने निर्देशित किया गया है तथा आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध बनाने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल/कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रूप से ग्राम भ्रमण कर गांव की समस्या सुनने व युवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता (भा.पु.से.), एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, व निज सहायक दुर्ग रेंज श्रीनिवास राव, चुनाव सेल प्रभारी, कार्यालय स्टाफ एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।