विविध
*शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में किया गया पौधारोपण*
बेमेतरा:- ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न छायादार एवं फलदार नीम, कचनार, करंज, आंवला, मोंगरा, आम, जाम के लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया। इको क्लब प्रभारी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जा रहा है परिसर में लगभग 800 फलदार व छायादार वृक्ष लगे हुए हैं तथा रोपित वृक्षों की देखभाल हमारी प्राथमिकता में है। पौधारोपण में सहायक अध्यापक बी आर सिवारे, इको क्लब प्रभारी जी एस भारद्वाज, ए के कुर्रे, आशीष एक्का, गिरजा वर्मा, खुशबू ध्रुव, एनएसएस अधिकारी श्री युवराज पावले तथा एनएसएस इकाई के दलनायक तामेश्वर एवं स्वयंसेवकों सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पौधारोपण किए।