विविध
*■मारो के प्राथमिक स्कूल में बच्चो को दिया गया स्कूली पुस्तक व गणवेश■*
✍🏻मुदस्सर मोहम्मद
*दुर्ग/बेमेतरा:-* नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम मारो में स्थित शासकीय बालक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल में शाला प्रवेश उत्सव के साथ सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश प्रदान किया गया।जिसमे प्रथम दिवस ही बसंती बच्चों के अक्षर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण टंडन उपाध्यक्ष मोहन यादव सदस्य जीवन सतनामी, शिक्षक सुरेश कुमार एवं स्टॉप के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।