विविध

*अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी मारो व थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही*

*(आबकारी एक्ट के मामले में 115 पौवा देशी मसाला/प्लेन शराब जप्त)*

 

 

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 27 जून 2023 को थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु मोटर सायकल मे रखकर परिवहन करने एवं शराब बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 85 पौवा देशी मसाला एवं 30 पौवा देशी प्लेन कुल जप्त शराब 115 पौवा देशी मसाला/प्लेन शराब कीमती 11,750/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमती करीबन 50,000/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। घटना स्थल – ग्राम टेमरी बाजार चौक एवं ग्राम एरमशाही गौठान के पास । जिनके आरोपी 1. दुलारू टंडन ऊर्फ छोटे पिता मुन्नादास टंडन उम्र 19 साल निवासी लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार। 2. गुरूदेव सिंह चौहान ऊर्फ किशन पिता लक्ष्मण चौहान उम्र 19 साल निवासी लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार। 3. मोहन साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 35 साल साकिन एरमशाही पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक प्रमोद शर्मा, चौकी प्रभारी मारो सउनि राजेन्द्र कश्यप, सउनि शंकरलाल सोनवानी, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, आरक्षक रूपेन्द्र सिंह, प्रताप यादव, विजय लहरे, गजेन्द्र पाल बार्गो, गोविंद सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button