छत्तीसगढ़

नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2023 को

नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2023 को
योग दिवस के सफल संपादन हेतु अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां
योग दिवस ’’एक विश्व, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर होगा आधारित
नारायणपुर, 19 जून 2023 – जिला मुख्यालय नारायणपुर में 21 जून को अंतराश्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग के कार्ययोजना में दिये गये निर्देशानुसार 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ’’एक विश्व, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर आधारित योग दिवस का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्रामीण, नगरीय निकाय में किया जाएगा। इसमें योग संदेश के माध्यम से ’’हर घर आंगन योग’’ को प्रोत्साहित किया जाना है। इस निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के निर्देशानुसार जिला स्तर पर योग कार्यक्रम सामूहिक स्तर पर इन्डोर स्टेडियम ग्राम माहका जिला नारायणपुर में 21 जून 2023 को प्रातः 7 से 8 बजे तक रखा गया हैं । योग दिवस के दिन जिला, जनपद, ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम को सफलपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तर, जनपद, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का निर्वहन करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। इसमें जिला स्तरीय योग कार्यक्रम हेतु उप संचालक, समाज कल्याण को कार्यक्रम समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी को जिला पर्यवेक्षक पद पर निर्वहन हेतु नियुक्त किय गया है। इसी तरह जनपद स्तरीय योग कार्यक्रम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा को कार्यक्रम समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओरछा को प्रभारी अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी ओरछा को पर्यवेक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनदप पंचायत नारायणपुर को कार्यक्रम समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर को पर्यवेक्षक तथा पंचायत स्तरीय योग कार्यक्रम हेतु ग्राम पंचायत सचिव को प्रभारी अधिकारी पद पर निर्वहन हेतु नियुक्त कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कलेक्टर ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का आग्रह किया है। वहीं जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने कहा है।
Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button