छत्तीसगढ़
CG सरकारी कार्यालयों में छुट्टी ही छुट्टी: 9 दिन में केवल ढाई दिन ही वर्किंग, बाकी मौज
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए साल का पहला महीना काफी आरामदायक रहा है। खास करके महीने का अंतिम पखवाड़ा तो छुट्टियों से भरा पड़ा है। 20 जनवरी से आज तक केवल ढाई दिन की सरकारी कार्यालय खुले हैं। कल से फिर लगातार तीन दिन कार्यालय बंद रहेंगे। यानी अब इस महीने में केवल तीन दिन ही सरकारी कार्यालयों में कामकाज होगा। 20 और 21 जनवरी को शनिवार- रविवार की छुट्टी थी। सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आधे दिन की छुट्टी दी गई थी, लेकिन ज्यादातर कार्यालय पूरे दिन नहीं खुले। मंगलवार और बुधवार को दो दिन कार्यालय खुले हैं, फिर कल से लगातार 3 दिन छुट्टी रहेगी।