कबीरधाम विशेष

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर बोड़ला विकासखंड में 10 नए प्राथमिक शाला भवनों का रखेंगे आाधरशीला

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर बोड़ला विकासखंड में 10 नए प्राथमिक शाला भवनों का रखेंगे आाधरशीला

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर 16 जून को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर

कवर्धा, 15 जून 2023। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार 16 जून को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। कैबिनेट मंत्री अकबर बोड़ला विकासखंड के विभिन्न 10 ग्राम पंचायतों में 01 करोड़ 14 लाख 80 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत स्कूल शिक्षा व्यवस्था को सुदृण करते हुए 10 प्राथमिक शाला भवनों का आधारशिला भी रखेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे अपने विधानसभा कवर्धा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम, स्कूल शिलान्यास कार्यक्रम एवं वरिष्ठ सामाजिकजनों से भेंट मुलाकात भी करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया में हितग्राहीयो को आवासीय वितरण करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर बैहरसरी में श्री पीताम्बर वर्मा, ग्राम रबेली में श्री लाल मोहेन्द्र शाह के निवास में जाकर उनके परिजनों से भेंट मुलाकात करेंगे। मंत्री श्री अकबर ग्राम पंचायत धनवाही, पीपरखुंटा, बाघामारा, सुखझर, भुरसीपकरी, झोलाबहरा, खुर्रीपानी, गुडली, पाखापानी, काशीपानी में प्राथमिक शाला भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ग्राम बंदौरा में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को चार लाख रूपए का चेक वितरण करेंगे। साथ ही ग्राम जामपानी में ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद फोर्स एकेडमी के परीक्षार्थियों से होटल जगदंबा में भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद कवर्धा से सड़क मार्ग होते हुए रायपुर प्रस्थान करेंगे

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button