प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बोड़ला श्री दयाल सिंह निलंबित
प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बोड़ला श्री दयाल सिंह निलंबित
कवर्धा, 15 जून 2023। छत्तीसगढ़ शासन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बोड़ला श्री दयाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह के विरूद्ध सोशल मीडिया, कार्यालीन स्टॉफ एवं शिक्षकों द्वारा शिकायत की गई। कलेक्टर के निर्देश पर शिकायतों की संयुक्त जांच अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री दयाल सिंह प्रथम दृष्टया में दोषी पाया गया। जारी आदेश के अनुसार श्री दयाल सिंह का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरित उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम में निर्धारण किया गया है।