*पुलिस चौकी देवकर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिसोरा में पैरावट में लगी गई भीषण आग 20 एकड़ से ज्यादा पैरा हुआ जलकर खाक*
देवकर – पुलिस चौकी देवकर अंतर्गत आने वाले ग्राम खिसोरा में बुधवार को तपती गर्मी के बीच दोपहर करीब दो बजे के आसपास दो किसानों ओंकार साहू , राजाराम साहू के खलिहान में रखे पैरावट में आग लग गई। एक पैरावट में आग लगने के बाद देखते ही देखते पास में रखे सभी पैरावट में तेजी से आग फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि किसानों द्वारा पानी छिड़काव करने के बाद भी नहीं बुझी। जिसके तुरंत बाद ग्राम पंचायत सरपंच भवानी साहू ने अग्निशमन यंत्र कार्यालय फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने नजदीकी फायर ब्रिगेड को जल्दी भेजने की बात कही जिस पर अग्निशमन यंत्र के कर्मचारियों ने आसपास के नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के बंद होने की जानकारी दी। जानकारी के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर खबर के लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।
मौसम के बदले मिजाज से और धधकने लगी आग।
सघन बस्ती के पैरावट में आग लगते ही अचानक मौसम ने अपना मिजाज़ बदल दिया। तेज आंधी तूफान ने आग को और हवा दे दी जिसके चलते आग बेकाबू हो गया और विकराल रूप ले लिया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बेकाबू हालत को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि कहीं यह आग गांव के बस्ती में ना पहुंच जाए आनन-फानन में आग पर काबू पाने का सफल प्रयास किया जा रहा था।