विविध

*टकसींवा में वृद्धजनों के लिए वरदान सियान जतन क्लीनिक योजना*

बेरला:- विकासखण्ड बेरला के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकसींवा में सियान जतन क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक बहुत ही महत्त्वकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार अपने बुजुर्गो का ध्यान रख रही हैं।यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के सभी आयुष संस्थाओं में संचालित है। बेरला विकासखंड के ग्राम टकसींवा के आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेद औषधालय टकसींवा प्रत्येक गुरुवार को सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जाता है।संस्था के प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुश कुमार साहू ने बताया कि संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बेमेतरा डॉ वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में सियान जतन क्लनीक में 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गो का निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जा रहा है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गो को बेहतर उपचार व स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। वृद्धजनों को स्वस्थ जीवन शैली हेतु आहार -विहार योग की जानकारी आयुष चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दी जा रही है। साथ ही संस्था में प्रतिदिन सुबह आयोजित योग सत्र में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सियान जतन शिविर में वातव्याधि, दौबल्यता , स्मृतिहास मनोविकार, नेत्ररोग, त्वचा रोग, जोड़ों के रोग, लकवा, बी.पी., शुगर आदि का निःशुल्क जांच व उपचार किया जा रहा है। अभी तक संस्था में 600 से अधिक बुजुर्गो ने शिविर का लाभ लिया है। विगत दिनों दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय आयुर्वेद संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ सरकार की इस महती योजना की जमकर सराहना हुई। सियान जतन क्लीनिक का संचालन उच्च कार्यालय के दिशा-निर्देशन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुश कुमार साहू, फार्मासिष्ट दिगम्बर निकोड़े, औषधालय सेवक होरी लाल यादव, योग प्रशिक्षिका सूर्यकिरण साहू, मितानिन कौशल्या, दीपक बाई, सीता, मीना, चमेली के सहयोग से हो रहा है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button