विविध

*सरपंच ने भूमिपूजन करके सीसी रोड निर्माण का किया शुभारंभ*

बेरला:- जनपद पंचायत-बेरला के अंतर्गत ग्राम पंचायत-कुम्ही में सरपंच मनीष टंडन ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत ₹5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण जोगीराम मनहरे के घर से बाबूलाल टंडन एवं सेऊकदास दिवाकर के घर से सफुरा राय के घर तक का नारियल तोड़ भूमिपूजन करके कार्य प्रारंभ करवाया ! सरपंच मनीष टंडन ने बताया कि उक्त गली कच्ची होने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामवासियों को कीचड़ का सामना करना पडता था जिससे लोगो को आने-जाने मे बहुत परेशानी होता था जिसे पक्का रोड बनवाने के लिए ग्रामीणो द्वारा सरपंच एवं ग्राम पंचायत से मांग रखा गया था जिसे सरपंच द्वारा संज्ञान में लेते हुए उच्च विभाग को मांगपत्र भेजा गया था जिसकी स्वीकृति मिलने के पश्चात अब बारिश के मौसम के पूर्व पक्का रोड बनने से ग्रामीणों को आवागमन मे सुगमता होगी ! इस अवसर पर सरपंच-मनीष टंडन उपसरपंच-तिरथराम धीवर पंचगण-किशन दिवाकर,अतुल पात्रे,डालेन्द्र शर्मा,भुवनेश्वरी पात्रे,भारती सिन्हा, सुकुलदास,बाबूलाल,जोगीराम,श्यामलाल,मंगलदास,संतोष,जागेशवर,धर्मेंद्र,मनहरन एवं अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे !

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button