कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद शादी समारोह में हुए शामिल, नव दाम्पत्य को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद शादी समारोह में हुए शामिल, नव दाम्पत्य को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी
कवर्धा, 04 मई 2023। राज्य सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर बुधवार को कबीरधाम जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर ग्राम पंचायत सुखाताल में श्री अमर वर्मा की पोती के शादि समारोह में शामिल हुए। तत्पश्चात मंत्री श्री अकबर नगर पंचायत बोड़ला में श्री जगेलाल पटेल के पुत्र एवं सुपुत्री और ग्राम पंचायत सिंघनपुरी जंगल में श्री धनुक वर्मा की सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए उपहार भी भेंट किए। श्री अकबर ने निवास में पहुंच कर पूरे परिवारजनों से भेंट-मुलाकात की और सभी का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, कलीम खान सहित अन्य जनप्रतिनधियों ने भी शादी की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।