विविध

*यादव समाज का अपनी पुरातन परम्पराओ को जीवित रखना सराहनीय -योगेश तिवारी*

*(कोसरिया यादव समाज के वार्षिक उत्सव में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल)*

 

बेमेतरा:- देवकर परिक्षेत्र के ग्राम (सिरसा) सिंघौरी में कोसरिया यादव समाज जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ का तृतीय कार्यकाल वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। किसान नेता ने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना किया। इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज मेहनतकश समाज है। यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया। हम सभी को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है । यादव समाज के लोगो ने अपनी पुरातन परंपराओं को जीवित रखा है, जो सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से आज की युवा पीढ़ी को अपनी पुरातन परम्परा को जानने और समझने का मौका मिलता है। लोगो का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है।

 

*जिलेभर से आए समाज के पदाधिकारी व समाज के लोग हुए शामिल*

 

कोसरिया यादव समाज जिला अध्यक्ष रविन्द्र यादव, ग्राम गौटिया देवी यादव सदस्यगण हरिराम यादव, बहल यादव, चुम्मन यादव, सालिक यदु, कृष्णा यादव, मिलऊ यादव, भागवत यादव, भीखम यादव, गौकरण यादव, बाहरू यादव, रामायण यादव, परदेशी यादव, बल्लू यादव, निलेश यादव जी, श्रीराम यादव, रामाधार यादव, संजय यदु, सरपंच प्रतिनिधि बलदाऊ साहू, पूर्व सरपंच गोरेलाल साहू, केशलाल साहू, सुशील पूरी गोस्वामी, जनार्दन साहू, कुमराम साहू, गोविंद राम साहू, मेहत्तर साहू, गंगूराम साहू, बल्लू साहू, राजकुमार, नंदकुमार साहू समेत समाज के लोग उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button