कबीरधाम विशेष

रायपुर जबलपुर हाइवे चिल्फी के पास ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत ,,बच्ची की मौके पर हुई मौत

कवर्धा छत्तीसगढ़ रायपुर-जबलपुर NH 30 चिल्फी घाटी के आगे राजाढार में ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हुआ है. दुर्घटना में डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बच्ची की मां सहित 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बोडला के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है. यह मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार कार कवर्धा की ओर से जबलपुर की ओर और ट्रक जबलपुर से चिल्फी की ओर आ रही थी.
घटना चिल्फी घाटी के आगे राजाढार में ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गया. जिसके चलते हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मां सहित 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button