साजा

*■कृषि, पंचायत एवं संसदीय कार्यमंत्री के गृहक्षेत्र धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए एनएसयूआई नेता अंजोर यदु, शानदार विजयी होने पर क्षेत्र के नेताओं ने दी बधाई■*

*साजा/धमधा:-* ग्रामीण पंचायती राज एवं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे जी के गृहक्षेत्र में बिरनपुर(शक्तिघाट) गाँव के एनएसयूआई नेता अंजोर यदु पार्टी के चुनाव निर्वाचन में धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चुने गए है। ज्ञात हो कि युवा नेता अंजोर यदु पूर्व में एनएसयूआई नेता होने के साथ साथ युवाओ के बीच लोकप्रिय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष वर्मा के काफी करीबी माने जाते है, जिससे चुनाव में युवाओं के पसंदीदा प्रत्याशी बनकर शानदार जीत का परचम लहराया है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष के लिए स्थानीय क्षेत्र से 07 युवा नेता मैदान पर थे, जिनमे एनएसयूआई नेता अंजोर यदु ने बाजी मारते हुए चुनाव निर्वाचन से शानदार जीत मिली है। उन्होंने अपने करीबी प्रत्याशी कुंजेश्वर वर्मा को करीब 4325 वोटो से परास्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए है। उनके प्रतिद्वंद्वियों में गुंजेश्वर वर्मा(765) एवं गोपेश पटेल(563) को युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष एवं साजा के विप्लव गौराहा(534), खम्हरिया के सागर सिन्हा(128), धमधा के राहुल दानी(291) व लोकेंद्र वर्मा(70) विधानसभा सदस्य वोटों के माध्यम से चुने गए हैं।

 

चूंकि धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र पंचायत एवं संसदीय कार्यमंत्री का गृह विधानसभा क्षेत्र है। जिसके चलते यहां के युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन की लड़ाई अहम और खास मानी जा रही थी। जिसमें ज़िले के सीमावर्ती ग्राम बिरनपुर(शक्तिघाट) निवासी अंजोर यदु ने युवा कांग्रेस की इस हाईप्रोफाइल सीट जीतकर अपने नाम कर ली है। इस अवसर पर शानदार जीत के लिए कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है। साथ ही उनके अलावा ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल पटेल, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री-विजय दुबे, युवा नेता अविनाश चौबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष- सन्तोष वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थान खम्हरिया के अध्यक्ष- जितेंद्र उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-शिवकुमार वर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष- शमशीर कुरैशी, नगर पंचायत थान खम्हरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि-गौरव बिंदल, नगर पंचायत परपोड़ी के अध्यक्ष प्रतिनिधि- गुड्डू जायसवाल, साजा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि- मनोज जायसवाल, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि-राजीव गुप्ता, देवकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि -बिहारी साहू, देवकर विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम, सन्दीप गुप्ता, पिंटू ढीमर, अशोक बिंदल, लक्ष्मी जागेश पटेल, अभिलाष श्रीवास्तव, जीतू गुप्ता, डेनिश यादव, सतीश जोशी, विक्रांत ठाकुर इत्यादि क्षेत्र के सैकड़ो जनप्रतिनिधियों-पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button