साजा

*थाना साजा में दशहरा उत्सव विजयदशमी व दुर्गा विसर्जन पर शांति समिति की बैठक*

बेमेतरा/साजा:- विगत शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना साजा में दशहरा उत्सव विजयदशमी व दुर्गा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। वही दशहरा उत्सव विजयदशमी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान में रखते हुए समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। साजा थाना प्रभारी बी.आर. ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव विजयदशमी के समय पर सैकड़ो की संख्याओं में भींड रहेगी। इस पश्चात रात्रि में रावण दहन देखने के लिए अधिक लोग उपस्थित रहेंगे। ठीक अगले दिन दुर्गा विसर्जन पर शांति व सुरक्षा बनाये रख कर माता रानी का मूर्ति प्रतिमा विसर्जन करें। विसर्जन के उपरांत नगर भ्रमण पर माता रानी का जस गीत, सेवा गीत, भक्ति गीत गाते बजाते जयकारा की नारे से नगर भ्रमण करें। इस तरह से उपस्थित श्रद्धालु माताएं व बहनों को भी सामाजिक व पारंपरिक लगेगा। इससे लोगो को असहजत नही होगा। वही विसर्जन के दौरान किसी को जान हानि की समस्या न हो।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button