साजा

*■राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर साजा विश्रामगृह में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके छायाचित्र का पूजन कर उनके विचारों को जन-जन तक ले कर जाने पर हुई बात■*

*बेमेतरा/साजा:-* नगर पंचयात साजा के रेस्ट हॉउस मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पूजन अर्चन कर उनके विचारों को जन -जन तक लेकर जाने व जन कल्याणकारी नीतियों को सब तक पहुंचाने की बात हुई जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष वर्मा जी, विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल जी, पार्षद अवधेश गोयल, सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन ठाकुर जी, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री संदीप चौबे जी,ब्लॉक कांग्रेस सचिव दिनेश साहू जी, ब्लॉक कांग्रेस सचिव तोप सिंह राजपूत,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बादल सिंह लोधी, युवा कांग्रेस महासचिव विप्लव गौरहा, राजीव मितान क्लब न. प. अध्यक्ष शुशील निर्मकर, राजीव मितान क्लब न. प. उपाध्यक्ष टूकेश देशमुख,राजीव मितान क्लब न. प. सचिव यशवंत सोनी,राजीव मितान क्लब न. प. कोषाअध्यक्ष योगेश साहू, राजीव मितान क्लब नगर पंचायत सहसाचिव थानेश्वर साहू, ब्लॉक मिडिया प्रभारी थानसिंह लोधी, खिलेश साहू, आशुतोष वर्मा, मोंटी निर्मलकर, दिलीप निर्मलकर,अन्य मौजूद थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button