छत्तीसगढ़ के बिरनपुर बलवा कांड में 2 शव की पहचान मुस्लिम परिवार की हुई,,पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की
बेमेतरा साजा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के साजा बिरनपुर में चल रहे दो गुटों के विवाद में एक हिन्दू युवक की मौत हो गयी थी , जिसमे अब तक 11 लोगो की गिरफ़्तारी हो चुकी है और लगातार शासन के द्वारा शांति की अपील की जा रही है इसी बीच बिरनपुर गांव के 7 किमी समीप एक और घटना की खबर मिली जिसमे दो लोगो का शव बरामत हुई थी जिसका शिनाख्त नहीं हो पाया था , पुलिस प्रशासन के द्वारा लगता पता साजी की जा रही थी जिसमे मामले का उजागर हुआ ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शव बिरनपुर गांव के एक ही परिवार के पिता व पुत्र की है , शव का पोस्ट मार्टम कर शिनाख्त की है जिसमे दोनों का नाम रहीम मोहम्मद व ईदुल मोहम्मद के रूप में पहचान की गयी है ।
प्रशासन के द्वारा लगातार शांति बनाए रखने की अपील
शासन के द्वारा पुरे बेमेतरा जिला में धारा 144 लगाया गया है और साथ ही गाइडलाइन जारी कर पालन करनी की अपील की जा रही है , साथ ही साथ गलत व भ्रामक खबरों से बच कर रहने की बात कही गयी है और इस तरह के कृत्य करने पर सजा व दंड की प्रावधान दी गयी है ।