कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर में तनाव का माहौल रहेगा हालाँकि बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से वह जल्दी सुलझ भी जाएगा। किसी करीबी रिश्तेदार का घर पर आना हो सकता है।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
1
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
हरा
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप व्यापारी है और कुछ दिनों से किसी पार्टी के साथ कोई डील पेंडिंग पड़ी है तो वह आज के दिन संपन्न हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
8
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आज के दिन इंटरव्यू के लिए कुछ कॉल्स आ सकते है। ऐसे में घबराएं नहीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दे।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
7
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा और वे आपको समझेंगे। नौकरी में किसी जूनियर के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक तो होगी लेकिन वह जल्दी समाप्त भी हो जाएगी।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
6
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप कोई शारीरिक खेल खेलते है तो आज के दिन मुख्य रूप से सावधानी बरते क्योंकि खेल-खेल में चोट लग सकती है। यह चोट आगे चलकर बड़ी समस्या उत्पन्न करेगी। अन्य कोई शारीरिक समस्या नही होगी और आप एकदम स्वस्थ रहेंगे।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
4
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
नीला
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
विवाहित लोगों का अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव होगा जिस कारण रिश्तों में कटुता का भाव उत्पन्न होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और उन्हें समझने का प्रयास करें।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
9
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
पीला
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
करियर को लेकर कोई बात मन ही मन परेशान करेगी लेकिन किसी के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे। पैसों की दिक्कत होगी लेकिन उसमे दोस्तों की सहायता मिलेगी।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
5
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
आर्थिक स्थिति तो सही रहेगी लेकिन व्यापार में कम ध्यान लगा पाएंगे। घर के काम ज्यादा होने के कारण व्यापार में कम ध्यान होगा और घर पर ज्यादा। हालांकि आप लाभ में ही रहेंगे और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
3
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
मित्रों का भरपूर सहयोग तो मिलेगा लेकिन वह पर्याप्त नहीं होगा। घर में शुभ कार्य होने के संकेत है और इस दौरान रिश्तेदारों का भी आना-जाना हो सकता है। किसी शुभ कार्य को करने से पहले संकटहर्ता भगवान श्रीगणेश का नाम अवश्य ले।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
2
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
कुछ छोटी-मोटी चीजों को लेकर टेंशन होगी लेकिन ज्यादातर समय आप स्वयं में सुधार का अनुभव करेंगे। इस दौरान आपका मन नयी-नयी चीजों को करने या आजमाने पर रहेगा।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
7
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
महरून
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप किसी से प्रेम करते है तो आज उनसे कह दे, परिणाम बेहतर रहेगा। पहले से ही किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति को इसके बारे में पता चल सकता है जिसको आप नहीं बताना चाहते हो।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
6
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को अच्छे जॉब ऑफर मिलेंगे जिस कारण मन आनंदित रहेगा। घर पर कुछ अनहोनी घटने की आशंका हैं जिस कारण मन में उदासी का भाव रहेगा।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
9
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
संतरी