छत्तीसगढ़
शासकीय शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय (सीटीई) शंकर नगर रायपुर के नोडल अधिकारी द्वारा सुपर पढ़वाईया योजना के तहत लालमहनार में किया गया दक्षता आंकलन
शासकीय शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय (सीटीई) शंकर नगर रायपुर के नोडल अधिकारी द्वारा सुपर पढ़वाईया योजना के तहत लालमहनार में किया गया दक्षता आंकलन
नारायणपुर, मार्च 2023 – स्कूल शिक्षा विभाग शासन के सुप्पर पढ़वईया योजना के तहत शासकीय शिक्षा सिक महाविद्यालय (सीटीई) शंकर नगर पायपुर के नाल अधिकारी श्री सतीश कुमार तिवारी एवं श्री विश्वास द्वारा सुप्पर पवईया योजना के अंतर्गत प्राथमिक शाला लालमुहार विकासखंड नारायणपुर का डाइट नारायणपुर के आकदमिक सदस्यों के साथ 22 मार्च 2023 को हुए। सुर पढ़वाईया योजना में कक्षा छुटयों से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का संस्था प्रमुख एवं शिक्ष रास्व आकलन एवं पियर आकलन उपरांत अंतिम दक्षता आकलन हेतु राज्य को अनुरोध किया गया जिसके आधार पर शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय (सीटीई) शंकर नगर रायपुर के नोडल अधिकारी श्री सतीश कुमार तिवारी सर के व्दारा इस योजना अंतर्गत जिला नारायणपुर में उपस्थित होकर प्राथमिक शाला लालहार के कक्षा की 12वीं के 11 एवं कक्षा आठवी 24 विद्या का आकलन किया गया जिसमे पच्यों से हिन्दी अंग्रेजी गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर बच्चों से प्राप्त करते हुए उनके दाता का आकलन किया गया था विद्यार्थियों की उपस्थिति शतप्रतिशत रहा। इस आकलन कार्य में डाइट प्राचार्य श्री जी एवं अकादमिक सदस्य श्री गिरीष भास्कर श्री मनोज रंगाठी श्री संजीव मंडल श्रीमती निधी दीपक श्री साहू श्री दिनेश सिंह चौहान तथा संस्था के प्रधान अध्यापक श्री मानिकपुरी एवं सम शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में बच्चों के दक्षता का आंकलन किया गया।