छत्तीसगढ़
रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुवल लोकार्पण
रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुवल लोकार्पण
नारायणपुर, 25 मार्च 2023 – आज जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित वर्चुवल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का वर्चुवल लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर श्री पंडीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा श्रीमती मालती नुरेटी, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उक्त वर्चुवल कार्यक्रम मुंगेली जिले के सरगांव से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश भर के 300 रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का वर्चुवल लोकार्पण किया गया।
जिला नारायणपुर अंतर्गत भी ग्राम पंचायत कोलियारी, एड़का, छोटेडांेगर, ओरछा में रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का निर्माण किया गया है। इसके तहत् कोलियारी में देशी मुर्गीपालन, बकरीपालन, सब्जी उत्पादन, कुक्कुट आहार उत्पादन, दाल, मिनरल वाटर पैकिंग, एड़का गौठान में माटीकला-काश्टकला, मछलीपालन, देशी मुर्गी पालन, और टसर कोसा धागाकरण, छोटेडोंगर स्थित रीपा में दोना पत्तल प्रसंस्करण, औशधि उत्पादन, कोदो-कुटकी प्रसंस्करण, इमली प्रसंस्करण और फूलझाडू निर्माण एवं ओरछा में ओरछा में कुरकुरे, झाड़ू निर्माण, सहित अन्य गतिविधियां भी संपन्न कराई जाएगी। रीपा के माध्यम से गांव की महिलाएं और महिला समूह आत्मनिर्भर होंगे। आने वाले समय में जिले के नगरीय गौठानो में इस तरह की औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही वर्चुवल कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् 23.23 लाख किसानों को 1793 करोड़ रूपये की बारहवीं किस्त जारी की गई। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृशि मजदूर न्याय योजना के तहत् 4.99 लाख हितग्राहियों को 149.29 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई तथा गोधन न्याय योजना के तहत् पशुपालकों, गौठान समितियों, महिला स्व सहायता समूहों के खातों में 6.34 करोड़ रूपये का अंतरण किया गया।