छत्तीसगढ़

भारत जोड़ो  कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए है – नीलू चंद्रवंशी

भारत जोड़ो  कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए है – नीलू चंद्रवंशी

 

 

ठाठापुर:- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शेष नारायण बस के अगुआई में भारत जोड़ो 18 किलोमीटर का पदयात्रा ओड़िया से लेकर राजपुर होते हुए नव घटा में समापन हुआ, जिसमें शुभारंभ अवसर पर ओड़िया में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर भी उपस्थित रहे साथ में जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त सदस्यगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ

 

 

भारत जोड़ो पदयात्रा को संबोधित करते हुए नीलू चंद्रवंशी ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को कांग्रेस की ये यात्रा कन्याकुमारी के अगस्तीस्वर से शुरू हुईं है, भारत जोड़ो यात्रा देश को एक करने की यात्रा है. ये यात्रा इतिहास लिखेगी, यह यात्रा एकता की शक्ति दिखाने, कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए है, जिला अध्यक्ष ने इसे पूरे देश की यात्रा बताया है. राहुल गांधी जी की इस यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. इसे अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा बताया जा रहा है.

 

जिला कांग्रेस कमेटी की 18 किलोमीटर की पदयात्रा में सभी ग्रामों में सभा हुआ और पदयात्रा को सभी ग्राम के आम जनों का बहुत अच्छा समर्थन मिला सभा में ग्राम वासियों की अच्छी उपस्थिति दिखा लोगों का अच्छा समर्थन मिला।

 

पदयात्रा की सभा को पदयात्रा के प्रभारी श्री राजा दिवेदी जी श्री ईश्वर शरण वैष्णव जी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष,श्रीमती गंगोत्री योगी जी गणेश योगी जी श्री राजेंद्र मारकंडे जी श्री पारस अग्रवाल जी श्री शरद बांगली जी श्री शेष नारायण बैस जी श्री नवीन जयसवाल जी, श्रीमती मंजू बांगलीजी, श्री महेंद्र कौशिक जी, श्री गिरीश चंद्रवंशी श्री दिलीप साहू जी श्री प्रकाश मानिकपुरी ने संबोधित किया।

 

पदयात्र में कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री भगवान सिंह पटेल जी श्री विनय वैष्णव जी श्री गोपाल चंद्रवंशी जी श्री रामजी कौशल जी मनीष शर्मा जी तस्कर यादव जी, मंडी उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू जी बालकृष्ण कौशिक जी जोहन खंडे जी, रामचरण पटेल, सतीश गहरवार, अवध कौशिक, कीर्तन शुक्ला, शुष्मा शुक्ला, सिरताज खान धनीलाल पटेल लक्मन चंद्रवंशी, नरेश विश्वकर्मा, खेलु सिन्हा, लखन पटेल, मनराखन साहू, कोमल धुर्वे, छत्रपाल सिन्हा, नाथू कौशिक, खेलन सिंह राजपूत, संतोष साहू, संतु जोशी, भपेन्द्र राजपूत, अनिल पांडे रामहु भारत माँनिकपुरी, हरि साहू रामावतार सेन हेमंत वैष्णव, दिक्चित वैष्णव, आशीष ठाकुर, सौखी साहू, अर्जून सिंह राजपूत, सुरेश कोशले, संतोष सेन रामावतार पटेल अशोक मंडावी, जीवराखन सिन्हा एव समस्त कायकर्ता उपस्तित थे।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button