सरपंच कृष्णा यादव की कार को अज्ञात लोगों ने बीती रात को आग लगा दी
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर से लगे ग्राम बरेला में जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस सचिव और बरेला के सरपंच कृष्णा यादव की कार को अज्ञात लोगों ने बीती रात को आग लगा दी है इसके अलावा आरोपियों ने बरेला में ही दो अन्य जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है
जरहागांव थाना अन्तर्गत ग्राम बरेला के सरपंच कृष्णा यादव जो कि जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस
कमेटी के सचिव हैं बीती रात को अपनी कार ईग्नीश CG 10 ए के 6800 को अपने घर के बाहर खड़ा किया हुआ था सुबह देखा तो कार में आग लगी हुई थी सामने का बोनट पूरी तरह जल गया था और कांच भी टूट गया था इसके अलावा इन अज्ञात आरोपियों ने बरेला के ही एक कार का
शीशा तोड़ दिया है और राम जानकी मंदिर के पास सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई है सरपंच कृष्णा यादव ने बताया कि रात को 2:00 बजे घर के बाहर कुछ आवाज आ रहे थे दौड़ के बाहर आकर देखा तो कार में आग लगी हुई थी और बाहर कुछ पत्थर और माचिस रखे हुए थे जिसकी शिकायत उसने जरहा गांव थाने में की है