*शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त*
बेमेतरा:- आरोपी शादी का प्रलोभन देकर प्रार्थीया ने थाना चंदनू में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03 मई 2022 के 11 बजे देवीलाल साहू पिता मोहन साहू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर देने व शादी करने से मना करते हुये जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना चंदनू में अपराध सदर धारा 376, 376(2)(एन), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में फरार आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान थाना चंदनू क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी देवीलाल साहू को पकडा गया। जिनके के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 15 मार्च 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी देवीलाल साहू पिता मोहन साहू उम्र 32 साल है। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा, सउनि राजेश ठाकुर, आरक्षक शफीक मोहम्मद एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह व अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।