छत्तीसगढ़

राज्य प्रवर्तित विभिन्न संचालित योजनाओं के अंतर्गत बिजली बिल हॉफ योजना से 6 हजार 993 उपभोक्ता हुए लाभांवित पांच करोड़ तिरालीस लाख अठहत्तर हजार सात सौ छियासी रूपये का मिला लाभ

राज्य प्रवर्तित विभिन्न संचालित योजनाओं के अंतर्गत बिजली बिल हॉफ योजना से 6 हजार 993 उपभोक्ता हुए लाभांवित
पांच करोड़ तिरालीस लाख अठहत्तर हजार सात सौ छियासी रूपये का मिला लाभ
नारायणपुर, 06 मार्च 2023 – छत्तीसगढ़ प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है जिसमें उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर 2047 थीम के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी से अब तक बिजली व्यवस्था में किए गए परिवर्तन आधुनिकीकरण व नवीनीकरण का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत नारायणपुर जिले में विगत 04 वर्षों में राज्य प्रवर्तित विभिन्न संचालित योजनाओं के अंतर्गत बिजली बिल हॉफ योजना 01 मार्च 2019 से लागू की गई जिसमें कुल 8 हजार 411 उपभोक्ताओं में से 6 हजार 993 उपभोक्ताओं को पांच करोड़ तिरालीस लाख अठहत्तर हजार सात सौ छियासी रूपये का लाभ मिला। उसी प्रकार कृषि पंपों में कुल 228 कृषि उपभोक्ताओं को विगत 04 वर्षों में तीन करोड़ इक्चालीस लाख क्यानबे हजार दो सौ इकसठ रूपये का लाभ मिला।
 नारायणपुर जिले में सिचाई पंपों का विद्युतीकरण विगत 04 वर्षों में 258 उपभोक्ताओं में से 231 उपभोक्ताओं को दिया गया जिसमें 27 उपभोक्ताओं का कार्य जारी है जिसे अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। नारायणपुर जिले में बी. पी. एल. के कुल 19 हजार 322 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया जिसमें आठ करोड़ पचपन लाख नवासी हजार दो सौ अठारह रूपये की राशि छूट दी गई। उसी प्रकार मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत कुल 13 कार्य किए गए नारायणपुर जिले में विगत 04 वर्षों में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत् 02 नं. 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ( आकाबेड़ा एवं ओरछा ) का निर्माण किया गया जिसकी लागत लगभग छ करोड अस्सी लाख रूपये है एवं वर्तमान में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बखरूपारा में निर्माण हेतु प्रस्तावित जिसकी लागत लगभग दो करोड़ पचपन लाख है। नारायणपुर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत् 7411 उपभोक्ताओं को कनेक्शन प्रदान किया गया है।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button