छत्तीसगढ़
आपके द्वार आयुश्मान’’ शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन चरणों में चलाया जाएगा अभियान प्रथम चरण में 10 मार्च से निर्धारित ग्राम पंचायतों में लगाये जाएंगे शिविर
आपके द्वार आयुश्मान’’
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन चरणों में चलाया जाएगा अभियान
प्रथम चरण में 10 मार्च से निर्धारित ग्राम पंचायतों में लगाये जाएंगे शिविर
अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ होगा शिविर
नारायणपुर, 06 मार्च 2023 – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाया जाना है। जिला नारायणपुर अन्तर्गत कुल 1 लाख 34 हजार 672 पात्र राशन कार्डधारी परिवारों में से केवल 66 हजार 527 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 49.40 प्रतिशत है। जिन ग्रामों में अधिक परिवार कार्ड बनाने से वंचित है, उन ग्रामों शिविर का आयोजन कर सभी हितग्राहियों (परिवार के सभी सदस्य का पृथक-पृथक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए 10 मार्च 2023 से कार्ययोजना अनुसार हितग्राहियों का कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर आयोजन का प्रारंभ किया जा रहा है। तत्पश्चात द्वितीय एवं तृतीय चरण में अन्य ग्राम पंचायतों मे शिविर का आयोजन कर लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी। इसके लिए तीन दिवस पूर्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर क्षेत्र के छूटे हुए हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा आवश्यक बैठक ली गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुश्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि इस हेतु अपने अधीनस्थ समस्त मैदानी कर्मचारियों को संलग्न कार्ययोजना अनुसार शिविर दिवस के 3 दिवस पूर्व क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 10 मार्च से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें ग्राम पंचायत खड़कागांव, खोडगांव, बिंजली, केरलापाल, माहका, ब्रेहबेड़ा, बाकुलवाही, बेलगांव, बड़े जम्हरी, कुकड़ाझोर, बोरण्ड, बागडोगरी, सुलेंगा (गुरिया), करलखा, भरण्डा, गरांजी, दुग्गाबंेंगाल, बोरपाल, एड़का, आमासरा, ताडोपाल, गढ़बेंगाल, देवगांव, खड़कागांव (ब) एवं बम्हनी शामिल है।
कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी शिविर में नियत समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगें। शिविर अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ होगा। निर्बाध विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कार्यपालन सी.एस.पी.डी.सी.एल. जिला नारायणपुर की होगी। शिविर आयोजन की व्यवस्था एवं टीम हेतु टेबल कुर्सी, लाईट तथा प्रिन्टर की व्यवस्था सचिव करेंगे। ई-डिस्ट्रीक प्रबंधक, जिला नारायणपुर सभी शिविरों में सीएससी व्ही.एल.ई की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। आर.एच.ओ., सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तथा मितानिनों, सेल्समेन और बिहान समूह के महिलाओं के द्वारा हितग्राहियों को शिविर स्थल में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक द्वारा हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नारायणपुर, ओरछा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड नारायणपुर, ओरछा उक्त शिविरों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ की कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सहयोग की अपील भी की है।