छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग 2023 का जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभारंभ॥

छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग 2023 का जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभारंभ॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग पुरूष वर्ग का आयोजन 21 से 23 फरवरी 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान किया जा रहा है॥ जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि महापौर बिलासपुर रामशरण यादव, सभापति जिला पंचायत बिलासपुर अंकित गौरहा, अपर आयुक्त नगर पालिका बिलासपुर राकेश जायसवाल, सभापति नगर निगम मुंगेली अम्बालिका साहू, अध्यक्ष शक्ति फाउंडेशन अहिल्या दुबे व पार्षद महेश दुबे टाटा महाराज, अथर्व मगर ने बजरंगी बलि की मूर्ती पर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियम लीग का पहले मैच में बजरंगी फायटर बिलासपुर ने हरिकेन पैशन मुंगेली को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 34-31 के मुकाबले 3 अंको से हराया और बजरंगी फायटर के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा मैन ऑफ द मैच चुने गए उसे 1100 रु नगद प्रदान किया गया॥
इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव (कबड्डी प्रशिक्षक) ने बताया कि प्रो कबड्डी की तर्ज पा आयोजित होने वाला छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व श्री लक्ष्मी स्पोर्ट्स की सयुंक्त मेजबानी में किया जा रहा है॥
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग पुरुष वर्ग का 8 वा सीजन होगा जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है॥ प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों के द्वारा पूर्व कबड्डी खिलाडीयो को श्रीफल व साल भेंट कर सम्मान किया गया जिसमें इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 100000 रु व ट्रॉफी द्वितीय पुरुस्कार 71000 रुपये व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार 51000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार 31000 रुपये व ट्रॉफी रखा गया है॥ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ रेडर खिलाड़ी को 15000 रु दिया जाएगा बेस्ट कैचर,बेस्ट राइट कार्नर बेस्ट लेफ्ट कार्नर, बेस्ट राइट कवर, बेस्ट लेफ्ट कवर के लिए 5100 रु नगद पुरुष्कार राशि रखा गया है प्रतियोगिता के प्रत्येक लीग मैच व नॉकआउट मैच के मैन ऑफ द खिलाड़ी को 1100 रु दिया जाएगा मंच संचालन व्यायाम शिक्षक डॉ.सुरेश शुक्ला ने किया इस दौरान छ.ग.कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चन्द्राकर, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ सौरभ राय,पार्षद बजरंग बंजारे, श्याम पटेल, राम प्रसाद साहू, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत (प्राचार्य), पुन्नी लाल साहू, जितेंद सराफ, एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल (क्रीड़ाधिकारी), महेंद्र पटेल,बलवंत झा, भुनेश्वरी साहू, मणिशंकर, राकेश देवांगन, (व्यायाम शिक्षक) व श्यामू साहू, ओंकार जायसवाल, हरबंश कस्तूरिया आदि उपस्थित थे॥

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button