छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक
जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक
नारायणपुर, 03 मार्च 2023 – कलेक्टेªट के सभागार में आज जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री अजीत वसन्त की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले का जमा, अग्रिम अनुपात को बढ़ाने, किसान क्रेडिट कार्ड प्रगति एवं कृषको में मत्स्य एवं पशु पालको का केसीसी करने, विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं में प्रगति, एनआरएलएम, मुद्रा लोन, अन्तयावसायी, मत्स्य संपदा योजना, वित्तीय समावेशन, जिले के ओरछा एवं सोनपुर में बैंक शाखा खोलने, राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान के तहत् बैंक एवं बीसी के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग, शिकायत, धोखा-धड़ी की रोकथाम एवं बचाव संबंधी चर्चा, सभी बैंकों को ग्राम पंचायत के अनुसार आवंटित सेवा क्षेत्र में बीसी खोलने, बैंक क्रेडिट लिकेज के प्रकरणों का निपटान, समूह के लोगों के बीमा योजनाओं के प्रगति के अलावा डीएलससीसी से संबंधित विभिन्न विशयों पर कलेक्टर द्वारा विस्तार पूर्वक समीक्षा कर निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसबीआई से एचआर ठाकुर सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।