छत्तीसगढ़

113 वरिश्ठ नागरिकों को जगदलपुर शिविर हेतु किया गया रवाना

113 वरिश्ठ नागरिकों को जगदलपुर शिविर हेतु किया गया रवाना
नारायणपुर, 03 मार्च 2023 – वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार छड़ी, चश्मा, दांत (डेन्चर), व्हील चेयर, आदि प्रदान करने हेतु बस्तर संभाग, जगदलपुर में 3 मार्च 2023 को शिविर आयोजित किया गया हैं। ज्ञात हो कि जिले के 113 चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों को शिविर स्थल तक लाने तथा शिविर के समापन पश्चात् उनके घर तक पहुँचाने हेतु 50 सीटर की 2 बस की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम द्वारा जिले के वरिश्ठ नागरिकों को शुभकामना देते हुए रवानगी दी गई। इस अवसर पर सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग श्री शिव शंकर पाण्डे सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button