कबीरधाम जिले में पुनः झंडा विवाद के चलते ASP का टूटा हाथ पुनः गर्म हुआ जिला
कवर्धा छत्तीसगढ़ धर्म नगरी में लगातार विवादों में घिरते नजर आ रही है पिछले कुछ माह में हिन्दू
मुस्लिम विवाद हुआ था जिसमे जिले में पहले बार लम्बे समय तक 144 की धारा लगाकर कर्फ्यू लगा रहा,आज फिर मामला सामने आया जो बहोत बड़ी चुनौती नज़र आ रही है क्या होने वाला है
किसकी नजर लग गई है कवर्धा जिला को।
ग्राम हरमो में तनाव का माहौल बना हुआ है गांव पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया है
कवर्धा जिले में एक बार फिर हुई झंडा विवाद और विवाद इतनी ज्यादा उग्र रूप ले ली कि पुलिस के एसपी ASP का हाथ टूटा और पुलिस के नव जवानों का सिर फूटा और कई लोग हुए घायल।एक समुदाय के सतरंगी झंडे के अपमान पर बवाल हो गया.मामला– गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान का है गोंडवाना समाजमौके पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, SP डॉ. लाल उमेद सिंह आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैरिगेट तोड़कर समाज के लोग ग्राम हॉर्मो पहुंच रहे हैं. भीड़ बेकाबू हो गई है.
एडिशन एसपी मनीषा रावटे का हाथ फैक्चर हो गया है. कई थाना प्रभरियों का सिर फूटा है. साथ ही पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है. पूरा मामला हरमो गांव का है जहाँ पुलिस बल तैनात किया गया है।
के लोगो आक्रोश व्याप्त है . हजारों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग राजानवागांव में बैठक जारी है।