योग

फोन चलाते वक्त इन 3 एक्सरसाइज की मदद से भी घटा सकते हैं चर्बी! कमर के साथ इन अंगों पर से भी घटता है Fat

easy exercise for weight loss : जिन लोगों के शरीर पर फैट जमा होता है या फिर जिनका वजन जरूरत से बहुत ज्यादा होता है उन्हें अक्सर सुबह के वक्त पार्क या फिर जिम में कसरत (weight loss) करते हुए देखा जाता है। ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए इंटेंस वर्कआउट भी करते हैं लेकिन वक्त की कमी और बिजी शेड्यूल हमेशा उनके इस रूटीन के आड़े आता है। जिन लोगों को एक्सरसाइज करना पसंद नहीं है वो तो वजन कम (easy exercise for weight loss) करने के लिए सिर्फ और सिर्फ डाइट पर ही कंट्रोल करना जारी रखते हैं लेकिन परिणाम शून्य ही रहता है।

 

वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज जरूरी (Exercise for weight loss in hindi)

बहुत से लोगों को एक्सरसाइज करना पसंद नहीं होता, जिसकी वजह से उन्हें वजन कम करने में परेशानी होती है। कुछ लोगों को सुबह उठने में दिक्कत होती है तो वह इस वजह से वजन कम नहीं कर पाते हैं जबकि कुछ अपने बिजी शेड्यूल की वजह से वर्कआउट नहीं कर पाते और उनका वजन एक समस्या बन जाता है। लेकिन क्या हो जब आप सिर्फ बिस्तर पर लेटे लेटे ही कुछ एक्सरसाइज की मदद से वजन कम कर पाएं। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। इस लेख में हम आपको ऐसी 3 एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आराम से लेटकर भी कर सकते हैं और शरीर पर से फैट कम कर सकते हैं।

Sunil Namdeo

Back to top button