*मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर भड़के बजरंगी आक्रोश में जलाए सीएम के पुतले*
साजा:- छतीसगढ़ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के बयान के बाद बजरंगी हुए तो वही बजरंग दल जिला सह संयोजक दाऊ नितेश सोनी जिला भर कर रहे प्रदर्शन व जगह – जगह जला रहे सीएम का पुतला नवागढ़, थानखमरिया में अलग अलग चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जलाई पुतला व किये विरोध प्रदर्शन पुलिस और बजरंगियों के बीच काफी छिना झपटी भी ,थानखमरिया जय स्तंभ चौक में भी बजरंग दल ने की प्रदर्शन इस दौरान प्रदेश प्रमुख रतन यादव, ज्योति शर्मा, फागु, राजा ,अजय सेन सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे व बजरंग दल बेमेतरा प्रमुख नितेश सोनी ने कहा जब बजरंगी को गुंडा कह ही दिए तो गुंडागर्दी भी देखो ,हमारी पूंछ पर आग तो लगा ही दिए तो लंका दहन के लिए तैयार भी रहो मुख्यमंत्री जी जब तक भगवा पर बयान बाजी माफी नही मांगेगी हिन्दू समाज में ये प्रदर्शन और ही उग्र होगी भगवाधारी गुंडे की उपाधि वो स्वयं हमे दे ही दिए ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी धर्म रक्षा, गौ रक्षा करने के लिए मैं गुंडा नजर आता हूं तो मैं गुंडा ही सही,उन्होंने बताया कि शनिवार 24 दिसम्बर बेरला में करेंगे प्रदर्शन व पुतला दहन व सीएम के बेरला प्रवास के दौरान दिखा सकते है काला झंडी