विविध

*गुरु घासीदास ने सत्य का अलख जगाने के साथ लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया :- योगेश तिवारी*

*(कौशलपुर मोहरेंगा में आयोजित जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल)*

बेरला:- विधानसभा बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर मोहरेंगा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरू गद्दी एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर भव्य सतनाम शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में ग्राम मोहरेंगा समिति आसपास के गांव के हजारों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में समाज के अखाड़ा दल ने हैरत अंगेज करतब दिखाएं। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज के लोग भी गुरु के बताए मार्गो पर चलकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। गुरू घासीदास ने देश व दुनिया को मनखे मनखे एक समान के संदेश से शांति, प्रेम, सदभावना आज सभी समाजों में आपसी प्रेम और सद्भावना बना हुआ है।

 

बाबा गुरूघासीदास ने कुरीतियों को दूर किया तथा सत्य से लोगों का साक्षात्कार कराया। सत्य का अलख जगाने लगातार यात्राएं की लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर कामता प्रसाद सिन्हा सरपंच, कैलाश आडील उपसरपंच, केशव सिन्हा पूर्व सरपंच, डामर सिंह चतुर्वेदी साटीदार, राधे आडील भंडारी, दुकालहा राम कुर्रे, अनुज राम आडील, मेंवाराम ओगरे, जीवन ओगरे, सतुरहन आडील, विष्णु आडिल, विनोद कुर्रे, झम्मन आडिल, फागू आडिल, राकेश ओगरे आदि उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button