विविध
*■देवकर के विनय बने युवा देवांगन समाज के जिला उपाध्यक्ष,समाज सहित नगरवासियों ने दी बधाई■*
*देवकर:-* नगर देवकर के देवांगन समाज से सक्रिय एवं युवा सदस्य विनय देवांगन को ज़िला युवा देवांगन समाज की ओर से उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिस पर नगर-क्षेत्र के देवांगन समाज के साथ नगरवासियों ने भी युवा ज़िला उपाध्यक्ष विनय देवांगन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है। गौरतलब हो कि नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सेवा सहकारी समिति देवकर के अध्यक्ष झग्गर राम देवांगन के सुपुत्र विनय देवांगन युवा होने के साथ काफी लम्बे समय से समाज के सक्रिय थे, जिनका फायदा उन्हें ज़िला युवा का उपाध्यक्ष बनाकर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विनय देवांगन के परिजनों एवं करीबियों ने हर्षोल्लास प्रकट कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।