विविध

*■विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना रिफर सेंटर, छह महीने से खराब एक्स-रे मशीन से प्रशासन की फजीहत, संसदीय सचिव के गृहनगर का मामला :- भाजपा नेता डॉ. खरे■*

*बेमेतरा/नवागढ़:-* प्रदेश कैबिनेट के संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे के गृहनगर एवं विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 6 महीनों से एक्स-रे मशीन खराब है अधिकारियों की उदासीनता की वजह से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है आए दिन यहां एक्सीडेंटल केस हड्डी फ्रैक्चर हाथ पैरों में मोच आने के प्रकरण आते रहते हैं, जिन मरीजो का एक्सरे जांच जरूरी होता है, मगर यहां के प्रशासनिक अमला को कोई फर्क नहीं पड़ता है की मरीज को भरपूर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले, उचित जांच ना हो पाने की वजह से एक्स-रे संबंधित मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने के अलावा डॉक्टरों के पास और कोई रास्ता नहीं बचता । मशीन खराबी की जानकारी लेने आपको किसी के पास जाना नहीं पड़ेगा एक्सरे लैब के सामने स्पष्ट रूप से लिख दिया गया है की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण एक्स-रे संबंधित कार्य बंद है । अगर मशीन सुधर भी जाती है क्या अस्पताल को नया मशीन मिल जाता है फिर भी मशीन चलाएगा कौन क्योंकि टेक्नीशियन का ट्रांसफर हो चुका है ।

 

भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, 6 महीने से खराब एक्सरे मशीन का नही बन पाना इस ओर इशारा करता है की प्राइवेट अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है रही बात यह है । की नवागढ़ का विधायक खुद स्वास्थ्य विभाग के संसदीय सचिव हो कर अपने ही नवागढ़ क्षेत्र के अस्पताल में भरपूर सुविधा नहीं दे पा रहे हैं ।

 

हमने इस विषय पर बीएमओ डॉ रजा से जब बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने पदभार ग्रहण करते ही एक्स-रे मशीन के खराबी के संबंध में सीएमएचओ बेमेतरा को इसकी जानकारी दी थी, नया एक्सरे मशीन लगाने हेतु सीएमएचओ कार्यालय से पत्र जारी हो चुका है जल्द ही मशीन हमें प्राप्त हो जाएगी व टेक्नीशियन स्टाफ की कमी है वह भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button