विविध

*तक़रीबन 12 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा नया भवन, मुख्य न्यायाधिपति सिन्हा ने वर्चुअल किया नवीन न्यायालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास* 

 

बेमेतरा:- ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में अधिवक्ताओं और पक्षकारों की और बेहतर सुविधा और न्याय प्रणाली में तेजी लाने के लिए शाम माननीय मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश कुमार सिन्हा ने नवीन भवन का वर्चुअल भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। उनकी वर्चुअल उपस्थित एवं अनुमति से कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी भूमिपूजन एवं शिलालेख का अनावरण किया। ये नवीन न्यायालय भवन कलेक्ट्रेट के पास निर्मित होगा। भवन के लिये 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। भूमि पूजन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी जो कि जिला न्यायालय बेमेतरा के पोर्टफोलियों न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िला न्यायाधीश बृजेंद्र शास्त्री, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणिश चौबे सहित अधिवक्ता, न्यायालय के कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण निर्मल सिंह ने उक्त नवीन भवन निर्माण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि तक़रीबन 12 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। निर्माण कार्य हेतु राज्य शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गयी है। नवीन जिला न्यायालय भवन में, अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय आदि भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा। यह भवन कलेक्ट्रेट के समीप 15 महीने में बनकर तैयार होगा। न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जैसे भूमि पूजन यह पहला सीढ़ी है। नये भवन बन जाने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जब यहां आये तो नये न्यायालय भवन की उन्होंने आवश्यकता महसूस की और कहा कि जल्द ही भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाये। आप लोग देख सकते है यह तस्वीर है आप लोग के सामने इसे सीधे शब्दों में कहे तो यह बहुत अच्छा हैं इसका जो नक्शा है वह बहुत ही सुन्दर है कोई भी निर्माण कार्य एक दिन में बनती नहीं है। इसे बनने में काफी समय लगता है सालों साल लग जाते है पर यहां मुख्य न्यायाधीश माननीय रमेश सिन्हा के प्रयास से आज ये शुभ दिन आया। उन्होंने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आप सब लोग यहां पे जो उपस्थित है आपके इस कार्यक्रम में आप लोग इस इतिहास का हिस्सा रहेंगें।

 

*पक्षकार और वकीलों को मिलेगी सुविधा*

 

मुख्य न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि अति शीघ्र न्यायालय भवन निर्माण आज भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया है। इस भवन में सभी प्रकार की सुविधा सुसज्जित होगी, जिससे यहां आने वाले पक्षकारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप सभी को जितनी अच्छी सुविधा मिलेगी उतने बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक निर्माण ने नवीन न्यायालय भवन निर्माण की खूबियां बतायी तो भवन अच्छा बनेगा। जरूरत देखरेख और साफ-सफाई की होगी। उन्होंने सभी से अपेक्षा की न्यायालय भवन जब बनकर तैयार होगा तो वहां काम-काज करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छा महसूस होगा और वह पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। प्रकरणों के निपटारे में आप सभी अधिवक्ताओं का भी सकारात्मक प्रयास निश्चित रूप से मिलेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी अपेक्षा की कि वह भी इसकी गुणवत्ता के साथ हमेशा की तरह स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। स्वागत भाषण जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र शास्त्री ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ज़िला विधिक सेवा जसविंदर कौर ने किया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button