विविध

*योग ग्रुप बारगांव के द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन*

 

बेरला:- विकासखण्ड बेरला क्षेत्र में योग ग्रुप बारगांव के द्वारा उत्कृष्ट छात्रों के प्रतिभा पर सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण परीक्षा 2024 में विकासखंड बेरला के कुल 22 स्कूल से शिक्षक और 55 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसको बारगांव स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस सामाजिक संगठन के द्वारा पिछले वर्ष 2023 में भी यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था।जिसमें 11 स्कूल कुल 23 बच्चे सम्मानित हुए थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाना था ताकि छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमल कपूर बंजारे जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, अध्यक्षता जगदीश कुमार घृत लहरे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार चौधरी साहब शिक्षक प्राथमिक शाला तिलाई पदार विकासखंड बसा जिला महासमुंद की उपस्थित थे। इनके द्वारा परीक्षा की तैयारी में ऑनलाइन भूमिका निभाई गई थी। जिसको भेज कर बच्चे ऑनलाइन टेस्ट दिलाया करते थे।

अश्वनी कुमार बनर्जी, खुटियरे, थलज साहू, खोमालाल साहू बीआरसीसी, कर्माकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण ठाकुर एवं अधेश उइके उपस्थित रहे। योग ग्रुप के सदस्य के रूप में राजेश कुमार यादव टेकराम साहू, यशवंत सोनी, गणेश शिवारे, संतराम निषाद, पुनीत साहू, संजय श्रीवास्तव, डोमन पाटिल, मुकेश साहू, नरसिंह यादव, शंकर साहू, सतीश यादव, छन्नू साहू, विष्णु साहू, चंद्र कुमार साहू के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारगांव के शिक्षक रामायण धुर्वे, सुरेंद्र कुमार पटेल संकुल समन्वयक, भारती तिवारी, सुदर्शन साहू, चंद्र प्रकाश, गंगाधर दुबे, हुमन देवांगन का भी विशेष सहयोग रहा।

 

*न्योता भोजन का भी आयोजन*

 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारगांव एवं योग ग्रुप के द्वारा मिलकर न्योता भोज का भी आयोजन किया गया था। बाहर से आए हुए अतिथि छात्र एवं शिक्षक ने इस नेता भोजन का लाभ उठाया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button